जिले में आयोजित होंगे विभिन्न जनहित कार्यक्रम
सांचौर। जिला कलेक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न जनहित के कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले में आयोजित होने वाले जनहित के विभिन्न कार्यक्रमों यथा- जन सम्मान किट वितरण कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम, समाज कल्याण सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन संबंधी दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पात्र महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी, उपखंड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई, उपखंड अधिकारी चितलवाना हनुमान राम, उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा भागीरथराम, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह खिड़िया, ब्लॉक विकास अधिकारी चितलवाना मुलेंद्र सिंह राठौड, ब्लॉक विकास अधिकारी सरनाऊ हनुमान, विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर राकेश राठी, प्रोग्रामर संजय आर. सहित वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।