बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन तय समयसीमा में पूर्ण करें : जिला कलक्टर पूजा पार्थ


जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में बैठक संपन्न

सांचौर। जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कार्य योजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में घोषणा को मूर्त्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से राज्य सरकार के बजट में स्वीकृत जिले के राजस्व ग्राम पंचायतो की सड़कों का डामरीकरण कार्य, मिसिंग लिंक व नॉन पेचेबल कार्य, सांचौर-रानीवाड़ा-मंडार सड़क निर्माण कार्य, सांचौर नगर परिषद क्षेत्राधिकार की सड़कों के मेजर कार्य इत्यादि के संबंध में हुई प्रगति पर जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग से बजट में स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने जिले में संचालित कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी 7 दिनों में सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत किए जा रहे पेंशन सत्यापन के कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सीएमएचओ डॉ एम एल कटारिया, पशुपालन विभाग के डॉ रमाबाई पटेल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता( अतिरिक्त प्रभार) ओमप्रकाश, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह खिड़िया, आयुर्वेद विभाग के डॉ ललित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!