सांचौर। शहर में रविवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश के पानी में पैर फिसलने से युवक बह गया। नाले का पानी सड़क तक बहा था। जैसे-तैसे अरविंद कुमार वहां से निकल रहा था लेकिन, इसके बाद वह बारिश के पानी के तेज बहाव में फंस गया। जिसके बाद वह आगे झांडियों की तरफ चला गया। शहर के जीनगर कॉलोनी में युवक अरिंवद कुमार पुत्र तलकाराम उम्र 47 जीनगर निवासी जीनगर कॉलोनी बाजार से घर लौट रहे बरसाती नाले में पैर फिसलने से बह गया। इस दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा युवक की खोजबीन जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर परिषद और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बरसाती नाला और उसके आसपास के इलाके में खोजबीन की गई। युवक की खोजबीन के लिए पुलिस व नगर परिषद की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारिश के पानी को पार करते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया। इससे युवक गिर गया और पानी में बह गया। समाचार लिखे जाने तक युवक नही मिला। इस दौरान नगर परिषद सभापित नरेश सेठ, सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित, पटवारी अशोक बिश्नोई, पार्षद हरीश परमार, केवलचंद सेठिया सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।