विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की तैयारियों हेतु बैठक आयोजित
सांचौर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित डीओआईटी सभागार में भारत सरकार की ओर से जिले में आगामी 16 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की तैयारियों को लेकर वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित हुई।बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, योजनाओं की जानकारी आम जनता तक उपलब्ध करवाने एवं पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में 16 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक ग्राम पंचायत स्तर एवं शहरी नगर निकाय स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, उपखंड अधिकारी सांचौर बद्रीनारायण विश्नोई, जिला सीएमएचओ डॉ एम एल कटारिया सहित वीसी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
इन योजनाओं में पात्र व्यक्ति करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत आयोजित होने वाले कैंप में भारत सरकार की शहरी क्षेत्र में संचालित फ्लैगशिप योजनाएँ यथा-प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेंडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर, खेलों इण्डिया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं यथा- आयुष्मान भारत-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पी.एम. प्रमाण व नेनो फर्टीलाईजर्स आदि योजनाओं में पात्र नागरिकों को जागरूक एवं पंजीकरण किया जाएगा।