कुक कम हेल्पर की समस्याओं के समाधान व मानदेय बढ़ाने की मांग  


-मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  

सांचौर। कुक कम हेल्पर यूनियन जिला शाखा जालोर जिलाध्यक्ष मणीदेवी सैन सरनाऊ के नेतृत्व में कुक कम हेल्पर की समस्याओं का समाधान एवं मानेदय बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर पहुंच किया प्रदर्शन तथा मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मणीदेवी ने बताया कि राजस्थान के सभी कुक कम हेल्पर के साथ आर्थिक शोषण हो रहा है प्रतिमाह 2000 रूपये मानदेय मिलता है जिससे कुक कम हेल्पर मानदेय बढ़ोतरी की मांग की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पोषाहार व दुध पिलाते है, मानदेय अति अल्प है जिससे घर का खर्च भी नही चल पाता है। ज्ञापन में बताया कि कुक कम हेल्पर मानदेय 18000 रूपए किया जाए, सरकारी सेवा में स्थायी किया जाए, मानदेय बैंक खाते में सीधा जमा किया जाए, मानदेय प्रत्येक माह कि 5 तारिख तक खाते में जमा किया जावे, 60 वर्ष पूर्ण हो जाने पर कम से कम 3000 रूपए पेंशन के रूप में दिया जावे एवं अतिरिक्त 300000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाए, मानदेय नही बढ़ाया गया तो कुक कम हेल्पर खाना बनाना एवं दूध पिलाने का बहिष्कार करेंगे ओर सरकार से कई बार मांग कर चुके है। लेकिन हर बार हमारे साथ में धोखा किया गया है इसलिए सभी कुक कम हेल्पर 20 सितंबर से 23 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान कमला देवी, संतोष देवी, अणसीदेवी, दाड़मी देवी, पारूदेवी, पवनीदेवी, विमला देवी, चंकुदेवी, पिंकी देवी, किशनाराम सहित बड़ी संख्या में कुक कम हेल्पर मौजूद थी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!