-सांचौर पुलिस थाना परिसर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र का उद्घाटन
सांचौर। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र से पीडि़त महिलाओं को परामर्श एवं राहत मिलेगी यह विचार थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह थाना परिसर में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि महिलाएं अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से प्लान संस्थान जालौर द्वारा महिला सुरक्षा केंद्र का संचालन किया जाएगा एवं परामर्शदाताओं द्वारा पीडि़त महिलाओं को उचित परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अर्जुन राम, हेड कांस्टेबल कृष्ण लाल, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, राजेश, हनुमानराम, महिला कांस्टेबल पालू, बंसी महिला सुरक्षा सखी हेमलता, प्लान संस्थान के निदेशक धन्नाराम परिहार, परामर्शदाता एडवोकेट सोनिया नामदेव, सरस्वती, कमला, दिव्या, सामाजिक कार्यकर्ता गणपतलाल चौधरी, पारसाराम पांचल, नरेश गोयल सहित उपस्थित रहे।