सांचौर एसडीएम ने सीबीईओ कार्यालय का नए सत्र में किया औचक निरीक्षण


सांचौर। उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ओचक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।उपखंड अधिकारी बद्री नारायण ने कार्य योजना की जानकारी लेते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत होने वाले शिविरों में समग्र शिक्षा अभियान  संबंधित योजनाओं यथा ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना, निशुल्क पाठ्य पुस्तक, निशुल्क यूनिफॉर्म, अन्नपूर्णा दुग्ध योजना, राष्ट्रीय पोषाहार ,यू डाइस तत्काल पूर्ण करने,शाला सिद्धि, गुड टच बेड कार्यक्रम, निशुल्क साइकिल वितरण की प्रगति रिपोर्ट पर अपडेट लेते हुए आगामी शिविरों में विभागीय कार्य योजनाओं के अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर लाभान्वित करने के निर्देश देते हुए सांचौर जिले में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु बोर्ड कक्षाओं के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर शिक्षकों से विशेष तैयारी करवाते हुए सांचौर जिले का परीक्षा परिणाम उन्नयन रखने बाबत आदेशित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद्र बिश्नोई ने उपखंड अधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि सांचौर ब्लॉक के चौतीस संकुल में शाला दर्पण रैंकिंग , अध्यापक दैनिक डायरी, बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष तैयारी, विद्यालयों में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति, ड्रॉप आउट बालकों को मुख्य धारा से जोड़ने से संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हुए सत्र 2023 -24 में बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन रखने की बात रखी ।इस मौके पर एसीईओ रणजीत ,एसीबीओ पोपटलाल मेघवाल ,आरपी किशनलाल सारण, मनोहर लाल, अकाउंटेंट रघुनाथाराम, संस्थापन अधिकारी राजूराम, एएओ अनिल विशनोई, वरिष्ठ सहायक वेरसीराम राणावत,एमआईएस रमेश कालमा सहित स्टाफ मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!