सरनाऊ।जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद छात्र वर्ग प्रतियोगिता राउमा विद्यालय सुरावा में सम्पन्न हुई।जिसमे 19 वर्ष व 17 वर्ष छात्र वर्ग में राउमा विद्यालय सरनाऊ ने सांचौर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। वही छात्रा वर्ग के लिए राउमा विद्यालय रानीवाड़ा में खो खो खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमे 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में राउमा विद्यालय सरनाऊ ने सांचौर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शनिवार को विजेता रही टीमें स्थानीय विद्यालय पहुंचने पर स्थानीय विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा डीजे के साथ माला एवं साफा पहनाकर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान सरनाऊ विकास अधिकारी हनुमान राम ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी। वही शारीरिक शिक्षक मंगलसिंह एवं टीम प्रभारी शिक्षकों का भी स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान सीबीईओ भंवरलाल बिश्नोई, सरपंच ऐलची देवी, पीईईओ मोहनलाल सारण, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बुधाराम बिश्नोई, अध्यापक सुजाना राम, श्रवण बुनकर, महेंद्र गुलसर, मालाराम बिश्नोई, रूपाराम खिलेरी, मोहनलाल मांजू, राजूराम सारण सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।