सांचौर। सांचौर उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए चिकित्सक डॉ विभाराम चौधरी, डॉ सूरज राजपुरोहित, डॉ भंवरलाल एवं नर्सिंग ऑफिसर दशरथ कुमार गुलसर को कारण बताओं नोटिस जारी किया। सांचौर उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि संबंधित चिकित्सकों एवं नर्सिंग ऑफिसर को आगामी तीन दिनों में नोटिस के प्रतिउत्तर में स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया हैं।