रानीवाड़ा। भारत चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची 2023 के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (21 अगस्त 2023 से 19 सितम्बर 2023 तक) के तहत एइआरओ जसवंतपुरा कार्यालय के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में संशोधन और मतदाता सूची में नाम शामिल करने को लेकर रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसमे 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले या इससे पहले 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नागरिको के मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन प्राप्त किये गए। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार महिला मतदाताओं, नवविवाहितों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए अधिकाधिक आवेदन लेने के प्रयास किए गए। इसके साथ ही बीएलओ और सुपरवाइजरों द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म 6 व नाम विलोपित के लिए फॉर्म 7 और मतदाता के विवरण में त्रुटि, मतदाताओं के स्थान परिवर्तन, विशेष योग्यजन (पीडब्लूडी)के चिन्हीकरण और ई सेवाओं हेतु मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए फॉर्म 8 के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने हेतु एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप व सक्षम ईसीआई ऐप के बारे में मतदाताओ को विस्तृत जनकारी दी ग