खेल से सर्वांगीण एवं मानसिक विकास होता है : जगदीशचंद


जिला स्तरीय प्रतियोगिता हैंडबॉल 17 व 19 वर्ष में चौथे दिन हुए रोचक मुकाबल

सांचौर। 67वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता हैंडबॉल 17 व 19 वर्ष में चौथे दिन रोचक मुकाबले हुए। जिसमें 17 वर्ष छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडेचा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करावडी को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ेचा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला को हराकर के फाइनल में जगह बनाई। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों का गोलिया करावड़ी को हराया। प्रतियोगिता में 44 टीम भाग ले रही है। संयोजक जगदीश चंद्र साहू ने बताया की सांचौर जिला बनने के बाद खिलाडिय़ों खेल के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है खेल से सर्वांगीण एवं मानसिक विकास होता है खेल जीवन में बहुत ही जरूरी है व्यक्ति को हमेशा खेलते रहना चाहिए राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक होने के बाद खिलाडिय़ों में खेल के प्रति एक जुनून है। इस मौके पर रुगनाथाराम प्रधानाचार्य एवं राजीव गोदारा, रूड़ा राम प्रधानाचार्य बावरला, हमीरा राम चौधरी, जालम सिंह, हरकनराम चौधरी, प्रवीण खिलेरी उपस्थित रहे। संयोजक जगदीश चंद्र साहू ने बताया कि आज शाम तक सभी मैच पूर्ण हो जाएंगे समापन कल रखा जाएगा। निर्णायक मंडल में मनोज मीणा, रतनाराम, किशन लाल जांगू, सुरेश मांजू, सुरजनराम, भवरलाल सारण, परमेश्वरी, शंकर भूतेल, कमलेश डारा एवं ललित एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!