सांचौर। कोटड़ा श्री हरि टीटी कॉलेज कोटड़ा में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्राध्यापकों का आशीर्वाद और सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बीएड स्टूडेंट्स ने राजस्थान मिशन 2030 की थीम पर संगोष्ठी भी आयोजित कर अपने सुझाव और विचार आदान प्रदान किए। छात्राध्यापिका निरमा, आयचुकी रामी तथा रोशनी बिश्नोई ने अपनी प्रस्तुति दी। सुरेश जानी अशोक मांझू ने भी शिक्षक प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर नेहा यादव, डॉक्टर विमला बिश्नोई प्रोफेसर, प्रोफेसर मांगीलाल, असिस्टेंट प्रोफेशर अशोक बिश्नोई, निदेशक एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई, डॉक्टर हेमंत तिवारी ने भी समारोह में अपने विचारों से सभी प्रशिक्षणार्थियों को लाभान्वित किया। संस्थान सचिव भजनलाल बिश्नोई ने सभी को उज्ज्वल भविष्य की अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित की।