जिलेभर में हुआ उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन


सांचौर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिलेभर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपखंड अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाएं प्राप्त कर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिले में आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान चितलवाना उपखंड में उपखंड अधिकारी हनुमानाराम, रानीवाड़ा उपखंड में उपखंड अधिकारी रमेश देव, बागोड़ा उपखंड में तहसीलदार नीरज कुमारी एवं सांचौर उपखंड में तहसीलदार रायमल चौधरी ने जनसुनवाई करते हुए आमजन के परिवादों का निस्तारण किया। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पेयजल, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नगर परिषद एवं फसल खराबे इत्यादि से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपखंड अधिकारियों ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज आमजन के विभिन्न परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर रानीवाड़ा उपखंड पर तहसीलदार रामलाल, बागोड़ा उपखंड पर विकास अधिकारी हेमाराम, सांचौर उपखंड पर एसीईओ अतिरिक्त प्रभार हनुमान राम, नगर परिषद आयुक्त ललित सिंह राठौड़, सीबीईओ पूनमचंद बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ. ओमप्रकाश सुथार सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!