सांचौर में विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया


सांचौर। सुथार समाज विकास संस्थान में भगवान विश्वकर्मा मंदिर प्रागण में संस्थान अध्यक्ष जोईताराम चोयल की अध्यक्षता में पूजा अर्चना की तथा रूद्राक्ष व कल्पवृक्ष की पूजा की युवा शक्ति टीम द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं लागू करने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित संस्थान अध्यक्ष जोईताराम चोयल, प्रवक्ता जगमालाराम बरड़वा पुर्व कोषाध्यक्ष गणपतलाल कुलरियां, सांवला राम डुडसन, पुर्व बीईओ मोहनलाल सुथार, बलवंत एच सुथार, बाबुलाल माकड़, वैद गणपत सुथार, सुरेश पालेचा, भागीरथ झोटड़ा, चनणाराम,सांवलाराम चोयल, अर्जुन बुढड़, लालाराम भाटीप, कृष्णाराम, नारायणलाल, रिड़मलराम पालेचा, अमलुराम झोट़ड़ा, श्रवण कारोला, सोनाराम चोयल आदि बड़ी संख्या में युवा बंधु मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!