सांचौर। जिले में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मंगलवार को स्लोगन लेखन के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता के संदेश लिखें स्लोगन का लेखन कर आम जन को आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य मूलाराम, सहायक आचार्य नारायण कुमार, महेंद्र मीना, सहायक विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी, मनोहर लाल डारा, लक्ष्मण बिश्नोई उपस्थित रहे।