सांचौर। जिले में 100 दिवसीय कार्य योजना के कियान्वयन हेतु वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के निर्देशानुसार एवं सुरेश कुमार मेहरानिया आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जेठुसिंह करनोत आरपीएस वृताधिकारी वृत के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी इन्द्राजसिंह निरीक्षक पुलिस पुलिस थाना चितलवाना मय जाब्ता द्वारा पुलिस थाना चितलवाना में प्रकरण संख्या 94 19 अप्रेल 2022 धारा 8/18, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना चितलवाना में धारा 299 सीआरपीसी के तहत वांछित ईनामी मुलजिम राजुसिंह उर्फ जेठूसिंह पुत्र भगवानसिंह उर्फ भगसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 33 साल निवासी मण्डली पुलिस थाना मण्डली जिला बालोतरा को सोमवार वांछित ईनामी अपराधी को प्रोडेक्शन वांरण्ट से गिरफ्तार किया गया तथा अनुसन्धान जारी है।