कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगा सांचौर, Video कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब


-जगह-जगह पर गोविंदो ने फोड़ी मटकियां

अमृत सोलंकी सांचौर 9799994203

सांचौर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर श्री कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगी सत्यपुर नगरी में विशाल शोभायात्रा के साथ गोकुल के ग्वालों ने फोडी मटकिया। कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर स्थानीय दरबार चौक स्थित शिव मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के दौरान बालक-बालिकाओं ने कृष्ण भक्ति से सरवोर आकर्षक झाकियां सजाई। शोभायात्रा के दौरान नंद के आंनद भयौ, जय कन्हैयालाल की…,हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारो के साथ नाचते गाते झुमतें गुलाल उड़ा भक्तजन खुशी मना रहे थे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली विशाल शोभायात्रा को देखने पुरा शहर उमड़ पड़ा। कृष्ण जन्माष्टमी की विशाल शोभायात्रा शिव मंदिर दरबार चौक से रवाना होते हुए पंचायत समिति, जिला कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय, उपखंड कार्यालय, भारत माता सर्कल, नगर पालिका, जीनगर कॉलोनी, हाड़ेचा बस स्टेण्ड, चौधरी धर्मशाला, विश्नोई धर्मशाला, न्यू बस स्टैण्ड रोड़, नेशनल हाईवे चार रास्ता, रानीवाडा रोड़, विवेकानंद सर्किल, सब्जी मण्डी, मैन बाजार से होते हुए पून: दरबार चौक शिव मंदिर पहुंची जहां प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान श्रम एवं पंडित पूरेन्द्र व्यास, पंडित भागीरथ व्यास, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलु, जामाराम चौधरी, डॉ. शिला विश्नोई, नारायणसिंह राव, महेन्द्रसिंह राव, शांतिलाल सोनी, महेन्द्र पटेल, राजु भाई ठक्कर, मोहनलाल सुथार, श्रवणदास वैष्णव, श्रवणसिंह राव, ओमप्रकाश माली, नरेश पुरोहित, ललित राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग शामील थे।

झांकियों ने मन मोहा

शोभायात्रा के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की झांकिया ट्रेक्टरों में सवार थी। वहीं राम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान, शिव-पार्वती, बाबा रामदेव, कृष्ण समेत कई झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। झांकियो में माखन चोर, बाल रूप और राधा-कृष्ण बने बच्चों ने मनमोहक अदाओं से सभी का मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभायाता के दौरान टेक्टरों में सजाई गई झांकियो को देखने के लिए श्रद्धालुओं की जगह-जगह पर भारी भीड़ रही।

कन्हैया ने फोड़ी मटकियां

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह दही से भरी मटकी बांधी। कुछ जगह मटकी ऊंची बांधी होने से युवाओं को उसे फोडऩे के लिए मशक्कत करनी पड़ी। शहर में शोभायात्रा के दौरान कई जगहों पर मटकियां बांधी गई। शोभायात्रा में शामिल गोविंदा की टोलियां ने पिरामिंड बनाकर मटकी फोड़ी गई। नगर के हाड़ेचा बस स्टेण्ड, रानीवाड़ा रोड़, विवेकानंद सर्किल, सब्जी मण्डी में मटकी फोड़ी गई। गोंविंदा की टोलियां ने मटकियां फोड़ मक्खन लूटा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!