-कार्यक्रमों में युवाओं को लक्ष्य व एकाग्रता के साथ आगे बढऩे का दिया संदेश राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
जालोर/सांचौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के निर्देशन में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, सांचौर एवं तालुका विधिक सेवा समिति सांचौर के अध्यक्ष सिद्वार्थ भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित पुरोहित अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश सांचौर, सिद्वार्थ भारद्वाज सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट, भीमाराम चौधरी अध्यक्ष बार एसोसिएशन, पैनल अधिवक्ता महेन्द्र वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता सदराम विश्नोई एवं पूर्व शिक्षा अधिकारी राणाराम विश्नोई आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ललित पुरोहित ने उपस्थित विद्यार्थियो एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को जीवन मेंं सुनी हुई बातो से महत्वपूर्ण बातों पर अमल करना आवश्यक है। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सिद्वार्थ भारद्वाज ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का उद्देश्य बताया और कहा कि युवाओ को स्वामी विवेकानंद की जीवनी से प्रेरित होकर अपना जीवन उद्देश्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंनेे कहा कि युवा पीढी जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड पर अपना जीवन नशे की लत, धुम्रपान वगैर हमे न गवाकर सही दिशा में अग्रसर करना चाहिए। इस मौके पर रा.उ.मा.वि. के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
सांचौर। राजकीय महाविद्यालय सांचौर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान नासिक में आयोजित 27 वें राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के युवाओं के नाम संबोधन का लाइव प्रसारण महाविद्यालय में किया गया। एनएसएस प्रभारी नारायण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य मूलाराम ने विद्यार्थियों से जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे एवं व्यक्तित्व विकास के साथ साथ नशा मुक्त समाज एवं राष्ट्र के समन्वित विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थी राजू सिंह, दरिया, अशोक कुमार, रतिलाल, सीमा कुमारी, कविता कुमारी, अल्पेश कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान एवं उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख करते हुए महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने एवं जीवन को नशा मुक्त रखने का संदेश महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय में खेल सप्ताह के तहत गोला फेंक, तस्तरी फेंक एवं भाला फेंक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर महाविद्यालय को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल गतिविधियों का संचालन खेल प्रभारी महेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह मीना, लाडुराम, लक्ष्मण विश्नोई सहित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
युवा दिवस पर किया विवेकानंद को याद
सरनाऊ। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुगावा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में केरियर डे मनाया गया। जिसमें छात्र और छात्राओं को युवा दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। पत्र वाचन चार्ट प्रतियोगिता और आशु भाषण आदि कार्यक्रम हुए और जिसमें मंच संचालन रघुनाथराम कड़वासरा ने किया। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार गोदारा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में मुख्य विषय बिंदु स्वामी जी का व्यक्तित्व और देश की प्रति समर्पण के बारे में बच्चों को अवगत कराया। वरिष्ठ अध्यापक ठाकराराम साहू ने बच्चों के करियर के प्रति विभिन्न क्षेत्रों के बारे में अवगत करवाया। अध्यापक रविंद्र कुमार ने स्वामी विवेकानंदजी की जिंदगी और उनकी सिख और उनसे प्रेरणा लेने उनके मार्गदर्शन पर चलने आदि पर मुख्य विषय केंद्रित रहा और उठो जागो लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको मत बच्चों के स्लोगन पर विशेष ध्यान आकर्षित रहा। इस दौरान कानाराम, विरमाराम, किशन, होशियार सिंह, जगदीश सहित अध्यापकगण व विद्यार्थी मौजूद रहे।
विद्यालय व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला : भंडारी
विवेकानंद जयंती कैरियर डे कार्यक्रम आयोजित
सांचौर। स्थानीय विद्यालय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी के मुख्य आतिथ्य, जानकी प्रसाद गुप्ता सीए, दिनेश शर्मा मुख्य प्रबंधक आरएमजीबी सांचौर और डॉक्टर भीखाराम बिश्नोई, डॉक्टर घनश्याम वैष्णव प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में विवेकानंद जयंती कैरियर डे कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद वसुदेव कुटुंबकम के ध्येय वाक्य को लेकर विश्व निर्माण का कार्य किया जो आज भी अनुकरणीय है उन्होंने विद्यालय को व्यक्तिगत निर्माण की पाठशाला बताते हुए कहा कि आजकल के भविष्य आप कल के भविष्य हो आपकी कार्यशाली से नवीन भारत का निर्माण होगा। चार्टर्ड अकाउंटेंट जानकी प्रसाद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि बालक अपने स्व को पहचाने लक्ष्य प्राप्ति कर आगे बढ़ाने की प्रवृत्ति विकसित करें विवेकानंद हमारे जीवन के आदर्श है। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉक्टर घनश्याम वैष्णव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि विवेकानंद जी को विचारों को जीवन में उतारने की आवश्यकता बताई। गुरु के प्रति निष्ठा राष्ट्र के प्रति प्रेम सामाजिक समरसता के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर के रूप में हम आज विवेकानंद जी को याद करते है। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के प्रबंधक धनेश शर्मा ने बैंकिंग सेक्टर में अवसर के संभावनाओं के बारे में अवगत करवाया। डॉक्टर भीखाराम बिश्नोई ने व्यक्ति के स्वास्थ्य व चिकित्सा के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों से बालकों का परिचय करवाया। गणित व्याख्याता रविंद्र बिश्नोई ने मैथमेटिक्स में मिलने वाले अवसर से बालकों को अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सुथार अध्यापक ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक चेनाराम बिश्नोई, दिनेश कुमार, श्रीमती आशा बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, राजकुमार सोनी, संजय जोशी, नरेंद्र कुमार, दोलाराम देवासी, धनाराम सुथार, सिणधरी बिश्नोई, मूर्ति विश्नोई, सूरज मौर्य हरिओम चाहर, रामस्वरूप व एडवोकेट अनूप सारण सहित उपस्थित रहें।
स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई
सांचौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की 161वीं जंयती युवा दिवस का आयोजन किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि डॉ. शीला बिश्नोई ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा के धनी थे जिसके चलते उन्होंने देश को विश्व पटल पर अलग पहचान दिलाई। अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छगनलाल माली ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारो व आदर्शों को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर नगर मंत्री महेंद्र आंजणा, राहुल राजपुरोहित, गोपाल जोशी, जैसाराम देवासी, दिलीप पुरोहित, रमेश गिरी गौस्वामी, अमृत सेन, प्रकाश राजपुरोहित, हरिश पटेल, अमृत राजपुरोहित, संजय पटेल, रमेश चौधरी, कृष्ण बिश्नोई, श्रवण कुमार देवासी, कपिल राजपुरोहित, अनूप कुमार, पोपटलाल, राजू सिंह, नरेंद्र सिंह, दलपत कुमार, भेराराम देवासी, नरेश सुथार, राजूराम पुरोहित, अनिल सेन, ममता त्रिवेदी, सूर्या खत्री सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
युवा दिवस पर करियर मेले सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
आहोर। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में युवा दिवस पर करियर मेले के साथ, पोस्टर, निबंध, भाषण, वाद विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यवाहक प्रधानाचार्य कानाराम चौधरी एवं ग्राम विकास अधिकारी निर्मलकुमार बामणियां के मुख्य आतिथ्य में प्रभारी अध्यापिका आनंद कंवर और अध्यापक दशरथ सिसोदिया की देखरेख में किया गया। अध्यापक छगन बामणियां और अध्यापिका दुर्गा परिहार ने संयोजक की भूमिका निभाते हुए अपनी जि़म्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया। वहीं प्रतियोगिताओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच का बेहतरीन संचालन अध्यापक हरीशकुमार मेंशन द्वारा किया गया। इस दौरान कंप्यूटर शिक्षक भीमाराम चौधरी, अध्यापक संपत मीना, अध्यापिका टिनू कंवर, योगिता कंवर, बिरजू परिहार, पुस्तकालयाध्यक्ष चंपालाल मेघवाल, अध्यापिका अनिता बुनकर, अनिता कांसोटिया, कनिष्ठ लिपिक लालाराम मीना एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया
जालोर। राजकीय संस्कृत विद्यालय ओडवाड़ा में राष्ट्रीय युवा दिवस संस्था प्रधान विजय सिंह इंदा एवं हितेश व्याखाता के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। अशोक सिंह संस्कृति एवं संस्कारों पर वार्ता दी। ललित कुमार माली ने खेलो में अवसर पर विस्तार से बताया। छात्र-छात्राएं ग्रामीण कर्मचारी उपस्थित रहे। इंदा आईएएस बनने की पूरी प्रक्रिया समझाई। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सिंह कच्छवाह वरिष्ठ अध्यापक ने किया।