अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश का गाजे-बाजे के साथ किया स्वागत


सांचौर। शहर के तपावास स्थित श्री चमत्कारी हनुमानजी मन्दिर में श्री अयोध्या से आये पूजित अक्षत का पंडित दिनेश जोशी के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बलवन्त प्रजापत, नानजी सिंह कांटोल, पण्डित दिनेश जोशी, दिनेश वैष्णव, श्रवणदास वैष्णव पूजित अक्षत लेकर तपावास में पधारें स्थानीय महिलाओं ने बाजे गाजे के साथ कन्याओं द्वारा मंगल कलश के साथ स्वागत किया। इसके बाद श्रवणदास वैष्णव ने कहा कि यह अक्षत रामलला के दर्शन का निमंत्रण है। पंडित दिनेश जोशी ने कहा कि भगवान रामजी के वनवास से अयोध्या आगमन पर दीवाली मनाई जाती है उसी प्रकार 22 जनवरी को श्री रामलला के निज धाम में विराजमान होने पर आप सभी घर घर दीप प्रवज्जलित करे मिठाइयां बनाये और उत्सव मनाए मंदिरों में भजन कीर्तन करे। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर स्थानीय निवासी भारतीय जनता महिला मौर्चा की अध्यक्षा शर्मिला शर्मा, भारतीय जनता महिला मौर्चा जिला उपाध्यक्षा डॉ. शिला विश्नोई, हनुमान संघ तपावास के कार्यकर्ता ्रअशोक सेठ, लालचंद पुरोहित, दुदमल शमा, गेनाराम श्रीमाली, रमेश गोस्वामी, मिश्रीमल श्रीमाली, रमेश पुरोहित कारोला, भरत शर्मा, रमेश सेठ, सतीश मेहता, पवन जैन, दिलीप शर्मा, हितेश शर्मा, पिन्टू शर्मा, प्रवीण शर्मा, नरेश शर्मा, सुआदेवी जैन, प्रसन्नदेवी शर्मा, गीतादेवी शर्मा, भावना देवी, प्रिया शर्मा, दीपिका शर्मा, चिंकल शर्मा, गीताबेन गौस्वामी, राहुल सूर्या, जैनम श्रीमाली, हितेश गौस्वामी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!