निजी विद्यालय संध ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
सांचौर। निजी विद्यालम संघ सांचौर ने आज जिला कलेक्टर सांचौर को अपनी 10 सुत्रीय की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं निजी विद्यालय संघ ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष जबराराम विश्नोई के नेतृत्व में चेतावनी कि सरकार द्वारा बिना वजह बेतुके आदेश के नाम पर निजी विद्यालयों को परेशान नहीं किया जाए। उन्होंने परेशानी की स्थिति में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान सचिव अशोक कुमार चौधरी, रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, सांचौर सुरेश महेश्वरी, बागोड़ा मोहनलाल बिश्नोई, चितलवाना भूपेश डावल, बीरबल पूनिया, हरिश चौधरी, भलाराम सुथार, नारायणलाल सुथार, राजेन्द्र पुरोहित, मलाराम चौधरी, कृष्णराम देवासी, मलाराम चौधरी, शंकरलाल चौधरी, किशनलाल जाखड़, सुखराम विश्नोई, गंगाराम विश्नोई, अर्जुन पुरोहित, जबर सिंह देवड़ा, भुपाराम पुरोहित, सरदार सिंह, लाभूराम देवासी, आसुराम सहित भारी संख्या में विद्यालय संचालक मौजूद रहे।