सांचौर जिले में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का विशेष गिरदावरी कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें : जिला कलक्टर


सांचौर। राज्य सरकार द्वारा रबी फसल 2023-24 (संवत् 2080) में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से फसल खराबा होने से विशेष गिरदावरी की स्वीकृति प्रदान की गई हैं जिसके अनुसरण में जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने सांचौर जिले के काशतकारों की फसल को हुए नुकसान के संदर्भ में तहसीलदार सांचौर, तहसीलदार चितलवाना, तहसीलदार रानीवाड़ा, तहसीलदार बागोड़ा को निर्देशित किया हैं कि रबी फसल 2023-24 (संवत् 2080) में बोयी गई फसलों में बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से नुकसान का तत्काल सर्वे करवाकर प्रभावित ग्रामों में निर्धारित मापदण्डों के अंतर्गत विशेष गिरदावरी शीघ्रताशीघ्र करवाकर रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने जिले के काश्तकारों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे के विशेष गिरदावरी कार्य में सहयोग प्रदान करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!