संस्कार स्कूल में शिक्षक दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित


सांचौर।संस्कार इंग्लिश मीडियम स्कूल में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य पॉयस मनोज ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं ने गुरू वन्दन, प्रार्थना-गीत, नृत्य एवं नाटक की प्रस्तुतियों के साथ गुरूजनों का तिलक कर पुष्प वर्षा से स्वागत कर आर्शिवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें कक्षा नर्सरी से तृतीय तक के छात्र-छात्राओं ने चन्द्रयान-3, जांबाज फौजी, झांसी की रानी, नन्हीं परी, राधा-कृष्ण, हर-हर महादेव, श्री गणेशा, केवट के साथ श्रवण, मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम, माँ काली, चाचा नेहरू, सरपंच, डॉक्टर, स्वयंसेवक, मारवाड़ री नार, बींद राजा, नेताजी, तपस्वी, पायलोट, कश्मीर की कली, रक्त की बूंद, स्वच्छ भारत, पर्यावरण संरक्षण आदि विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी पौषाकों में प्रेरणास्प्रद्र्ध मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय प्रबंधकीय सचिव लक्ष्मण बेनिवाल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता से छात्रों में हमारी संस्कृती एवं पारंपरिक वेशभूषा की जानकारी प्राप्त होती है तथा देवी-देवताओं व आदर्श पुरूषों के व्यक्तित्व से राष्ट्रप्रेम व विविधता में एकता की भावना जागृत होती है। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष विमला सुरतानिया, उषा जैन, जीमॉल वाडकल, अनिता सोनी, कोमल खत्री, जयकुमार, सुरेशकुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं कई अभिभावक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!