शिक्षक बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर-शैक्षणिक कार्यों के विरुद्ध संघर्षरत


जालोर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 27 के प्रावधानों के आधार पर जिले सहित प्रदेश के समस्त शिक्षक बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर-शैक्षणिक कार्यों के विरुद्ध संघर्षरत है। जिले के शिक्षकों द्वारा बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है, जिस पर विधानसभा जालोर के बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त नोटिस के उपरान्त जिले के जालोर, सायला, आहोर से सैंकड़ों शिक्षक साथी, अभिभावक एवं राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों सहित नेहरु बाल उद्यान रेलवे स्टेशन रोड पर इक_ा हुए एवं आगामी रणनीति पर विचार मंथन किया गया जिसमें शिक्षकों के संघर्ष को जन आंदोलन बनाने की कार्यवाही पर विचार विमर्श किया गया एवं शिक्षा तथा शिक्षार्थियों के हित में इस आंदोलन को जन-आंदोलन बनाने की रुपरेखा पर तैयार की गयी। चूंकि जालोर विधानसभा के आंदोलनरत शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस का जवाब 4 सितम्बर 2023 को देना है इस अवसर प्रत्येक आंदोलनरत साथी के साथ इस संघर्ष में विद्यालय के अभिभावक का जुड़ाव जो पहले अप्रत्यक्ष रुप से दिख रहा था वह 4 सितम्बर 2023 को प्रत्यक्ष रुप से दृष्टिगत होने का विश्वास उपस्थित अभिभावकों द्वारा दिया गया और समस्त उपस्थित शिक्षकों को आश्वस्त किया कि जो शिक्षक उनके बालकों के भविष्य निर्माण हेतु सदैव तत्पर है विद्यालय का प्रत्येक अभिभावक हर समय हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ खड़ा है। इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने कहा की शिक्षकों का यह संघर्ष पूर्णत: न्यायोचित है जो राज्य एवं देश की शिक्षा तंत्र को अमरबेल की तरह खाये जा रहे प्रशासनिक अधिकारियों के कुत्सित प्रयासों पर कुठाराघात है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष शैतान सिंह ने कहा की शिक्षकों का यह संघर्ष नए युग का निर्माण करेगा, क्योंकि संघर्ष में जुड़ा प्रत्येक साथी न केवल बीएलओ जैसी बेगार से मुक्त होना चाहता बल्कि तमाम गैर-शैक्षणिक कार्यों से है जो उनसे करवाये जा रहे है, शिक्षकों का यह संघर्ष भावी पीढ़ी के लिए वर्तमान की आवश्यकता है। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने कहा की शिक्षक द्वारा अनेक बार अपनी वेदना से प्रशासन को अवगत करवाया गया परन्तु प्रशासन की दोगली नीतियों द्वारा सदैव शिक्षक, शिक्षार्थी का शोषण ही किया जाता रहा है जो कतई सहन नहीं किया जायेगा, अपने जायज एवं वाजिब मांगो के लिए संगठन सदैव उनके साथ खड़ा है। बैठक में उपस्थित समस्त संघर्षरत साथियों, उपस्थित अभिभावकों एवं विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया की 4 सितम्बर 2023 को सैकड़ों की संख्या शिक्षक, अभिभावक एवं विभिन्न संगठनों की अगवाई में उक्त कारण बताओ नोटिस का जवाब संपूर्ण जोश और जज्बे से साथ दिया जायेगा। तत्पश्चात उपस्थिति साथियों द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारीए जालोर के निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 के प्रति उदासीन रवैये को देखते हुए शिक्षक साथियों द्वारा घेराव किया गयाए एवं आरटीई-2009 में वर्णित प्रावधानों को कड़ाई से लागू करवाने की मांग की गई। बैठक में फिजीकल टिचर्स ऑर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष भोपाल सिंह, पुस्तकालय संघ के मांगीलाल आर्य, कृष्णकुमार तिवारी, कन्हैयालाय भाण्ड, पुनम सिंह, कपिल मुदगल, खुश्वंत नाग, रमेश दान राव, नाथाराम भाटी, सुरेश नागर, लियाकत खां, दिपक त्रिवेदी, राजेन्द्र परमार, टिमेश्वर बागरेचा, ओम प्रकाश, हेमन्त, ललित ठाकुर, कन्हैया लाल गर्ग, बरकत खां, प्रवीण दान राव, फिरोज अली सहित बड़ी संख्या में संघर्षरत बडी संख्या मे बीएलओ शिक्षक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!