स्काउटिंग से होता है सर्वागीण विकास : विश्नोई
सांचौर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन ध्वजारोहण यूसीईओ एवं प्रधानाचार्य राउमावि लाडूराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं झीणी देवी पूर्व सरपंच सेसावा, सेवानिवृत्ति शिक्षक भगवानाराम डारा, आसुराम सिंघल के विशिष्ट आतिथ्य तथा स्थानीय संघ के सचिव लादूराम भादू, चितलवाना संघ सचिव उदाराम खिलेरी, शिविर संचालक धीराराम पुरोहित, सह संचालक मन्जीराम राणा, स्काउटर चेलाराम, हरिराम, देरामराम, चेनाराम, भेराराम, गाईडर नीतूसिंह, भारती सोनी, सरस्वती सुथार की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लाडूराम विश्नोई ने बताया कि जब कोई विधार्थी स्काउट एवं गाइड संगठन से जुड़ता है तो उसके जीवन में शारीरिक, मानसिक, नैतिक, इमानदारी सहित समस्त गुणों का विकास एक साथ होने लगता है तथा स्काउट एवं गाइड अपने जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान पूर्व में स्काउटिंग के दौरान सिखे गए अनुभवों के आधार पर कर लेता है। ध्वारारोहण के पश्चात समस्त स्काउट एवं गाइड को गाईडर नीतूसिंह द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण विषय को समझाया एवं व्यवहारिक रूप से आत्मरक्षा के टिप्स बताए। तत्पश्चात कलेक्टर महोदया श्रीमती पूजा पार्थ ने स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर निकाली गई रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में समस्त स्काउट एवं गाइड के हाथों में पर्यावरण बचाने के नारे लिखे तखतिया थी। रैली शिविर स्थल से होते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने से गुजरते हुए मुख्य बाजार से होकर वापस शिविर स्थल पहुची। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहनलाल ढाका, स्काउटर सोहनलाल टेलर, कानाराम, सांकलाराम चौधरी मोहीवाड़ा उपस्थित थे।