भोमिया राजपूत समाज का संभाग स्तरीय महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, समाजबंधुओं को सौंपीं अलग-अलग जिम्मेदारियां


रानीवाड़ा। रामसीन कस्बे में आगामी 17 सितंबर को आयोजित होने वाले भोमिया राजपूत समाज का संभाग स्तरीय महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर रानीवाड़ा शहर के भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित भोमिया राजपूत समाज छात्रावास में भोमिया राजपूत समाज के लोगों की बैठक भोमिया राजपूत महासभा रानीवाड़ा के अध्यक्ष ऊकसिह परमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा कर समाजबंधुओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान भोमिया राजपूत महासभा रानीवाड़ा के अध्यक्ष ऊकसिह परमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए 13 विधानसभा क्षेत्रों में निवासरत भोमिया राजपूत समाज के लोग महासम्मेलन में शिरकत कर चुनावों को लेकर आगामी चुनावी रणनीति और सामाजिक मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। वहीं भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष सर्जन सिंह राठौड़ ने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार 17 सितंबर को भोमिया राजपूत समाज का संभाग स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन होगा। इसे सफल बनाने के लिए समाजबंधुओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच भूप सिंह डाभी, पूर्व उप जिला प्रमुख हड़मत सिंह भोमिया, जवाहर सिंह पाल, नगरपालिका पार्षद फोज सिंह डाभी, रूप सिंह झाला, प्रभु सिंह परिहार, मोहब्बत सिंह, पूर्व सरपंच ऊकसिह दांतवाड़ा, पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह रतनपुर, पूर्व सरपंच रामसिंह धामसीन, भंवर सिंह वणधर, छैलसिंह बडगांव, चन्दन सिंह जाखड़ी, रणजीत सिंह धानोल, मंगल सिंह जालेरा खुर्द, परख सिंह रानीवाड़ा खुर्द, शेर सिंह सेवाड़ा, मोहब्बत सिंह हर्षवाड़ा, जबर सिंह मैत्रीवाड़ा, भीख सिंह लाखावास, शेर सिंह चाटवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह कोड़ी, जबर सिंह व रड़मलसिंह सहित बड़ी संख्या में भोमिया राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!