भीनमाल को जिला बनाने से क्षेत्र का विकास तेजगति से होगा-सांसद पटेल


अनिश्चितकालिन धरने के 18वें दिन डूंगरी के ग्रामवासियों ने आकर जताया आक्रोश
रानीवाड़ा। सांचोर जिले में रानीवाड़ा को शामिल करने के विरोध एवं भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर रानीवाडा सघर्ष समिति के बेनर तले चल रहे अनिश्चितकालिन धरने के 18वें दिन जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल ने धरने में आकर धरनार्थियों से ज्ञापन मांग पर विस्तार से चर्चा कर धरने को संबोधित करते हुए सांसद देवजी एम पटेल ने कहा कि रानीवाडा क्षेत्र की जनता की मंशा अनुसार पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की मांग अनुसार विचार कर मांग पुरी करे। उन्होंने कहा कि यदि छोटे छोटे जिले बनाएं जाते हैं तो क्षेत्र के विकास में बढोत्तरी हो सकती है ओर यह बात स्वयं मुख्यमंत्री अपने उदबोधन में कह रहे हैं। भीनमाल जिला बनने की सारे मापदंड अनुसार खरा उतरता है भीनमाल जिला का निर्माण बागोडा, रानीवाडा जसवंतपुरा, भीनमाल क्षेत्र चारों उपखण्ड को मिलाकर सरकार को भीनमाल को जिला घोषित करना चाहिए ताकि आक्रोशित जनता को राहत मिल सकें। सांसद पटेल ने कहा कि भीनमाल को जिला बनाने हेतु जहाँ भी मेरी आवश्यकता रहेगी हमेशा में क्षेत्र की जनता के साथ हूँ। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रतिनिधि मंडल को मिलने के लिए भी पत्र प्रेषित कर रहा हूँ। मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलते ही मेरी आवश्यकता होने पर प्रतिनिधि मण्डल के साथ आने के लिए तत्पर रहूगा। जहाँ मुख्यमंत्री से तथ्यों के आधार बनाकर भीनमाल जिला बनाने की मांग करेंगे। सरकार ने बागोडा के साथ भी नाइंसाफी की है जो ठीक नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से बिना राजनीतिक भेदभाव के क्षेत्र की जनता की मांग अनुसार भीनमाल को जिला बनाने की अपील की। धरने के 18वें दिन डूंगरी ग्राम पंचायत के सरपंच एडवोकेट जबराराम पुरोहित के नेतृत्व मे समस्त ग्रामवासियों ने रानीवाडा को सांचोर जिला मे जोड़ने का विरोध जताते हुए। रानीवाडा को भीनमाल जिला बनाकर उसमें जोड़ने या फिर जालोर जिला में ही यथावत रखने की मांग को लेकर धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस मौके पर डूंगरी ग्राम पंचायत के सरपंच एडवोकेट जबराराम पुरोहित ने कहा कि भीनमाल जिला बनता है तो सरकार को करोड़ों रुपयों के निर्माण कार्य की बचत होगी जिसमें भीनमाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्टेडियम, महाविद्यालय, दो दो बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, पशु चिकित्सालय, उपखंड कार्यालय में विकास भवन आदि नगर सेठ एवं भामाशाहों के द्वारा निर्मित संचालन है। सरपंच पुरोहित ने कहा कि रानीवाडा का उच्च न्यायालय भी भीनमाल लगता है साथ में राजस्व अपील प्राधिकरण पाली का केम्प भी जालोर लगाते हैं इसी तरह न्याय दृष्टि से भी रानीवाडा क्षेत्र वासियों को जालोर जिला मुख्यालय या भीनमाल जिला होने पर काफी राहत मिलेगी। धरनार्थीयों को पूर्व सरपंच अमीचंद जैन, उकसिंह परमार, एडवोकेट भरत मेघवाल, सोमाराम चौधरी, पूर्व सरपंच मफतलाल पुरोहित, शिक्षाविद चुन्नीलाल पुरोहित, समाजसेवी कृष्ण कुमार पुरोहित, सुरजमल सेन, उकसिंह देवड़ा, भूराराम पुरोहित,व्यापार मण्डल के अध्यक्ष छैलसिंह सोलंकी व सुनिल गिगल सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत डूंगरी के ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम भीनमाल को जिला बनाकर रानीवाडा को उसमें जोड़ने या यथावत् जालोर जिला में ही रखने की मांग को लेकर ज्ञापन उपखंड अधिकारी के फार्मत दिया गया। रानीवाडा सघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालिन धरने में 19 वें दिन सोमवार को धामसीन ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों द्वारा आकर विरोध प्रदर्शन किया जाऐगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!