भावनगर-हरिद्वारा एक्सप्रेस टेªन का रानीवाडा में ठहराव करवाने को लेकर सांसद पटेल को सौंपा ज्ञापन


रानीवाड़ा। नवीन ट्रेन भावनगर से हरिद्वार का रानीवाड़ा मे ठहराव करवाने लेकर भगवा क्रांति संगठन के संस्थापक तनुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में रेल मंत्री के नाम जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नवीन ट्रेन भावनगर से हरिद्वार वाया भीनमाल, मोदरान, जालोर शुरू की गई लेकिन रानीवाडा स्टेशन पर ठहराव नही रखा गया। उन्होंने बताया कि रानीवाडा, सांचौर जसवंतपुरा व चितलवाना के लोगो का स्टेशन रानीवाडा हैं अतः यह स्टेशन पर भावनगर हरिद्वारा ट्रेन ठहराव के लिए सबसे ज्यादा जरूरी था। उन्होंने निवेदन किया कि इस पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेकर स्टोप संशोधन किया जाए, और रानीवाडा रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव किया जाए, अगर ऐसा नही होता हैं तो रानीवाडा और सांचौर दो विधानसभा की दस लाख आबादी के साथ घोर अन्याय होगा। हमें इस मुद्दे को लेकर जनता के साथ पटरियों पर न बैठना पड़ें उससे पहले ही ठहराव संशोधन कर रानीवाडा व सांचौर को रेल की सुविधाए उपलब्ध करायी जायेें। ज्ञापन देते समय सुनील गीगल, महेन्द्र जोशी, किशनसिंह, सोमाराम, देवाराम, रणछोड़ाराम सहित कई लोग शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!