राजस्थान मिशन-2030 सर्वे को लेकर दिए निर्देश
जालोर। जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कार्य योजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में घोषणा को मूर्त्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार के बजट में जिले के लिए स्वीकृत फोर्ट रोड, टीएडी छात्रावास आहोर, रेलवे अंडरब्रिज मोंक व चूरा, बैरठ से तड़वा सड़क मार्ग व खारा से शंखवाली सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न बजट घोषणओं के तहत करवाये जा रहे कार्यों में हुई प्रगति पर जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग से जिले में रेवतड़ा व बागरा पीएचसी केंद्र को सीएचसी केंद्र में क्रमोन्नयन, सब सेन्टर पावटा व देतांखुर्द के पीएचसी में क्रमोन्नयन, उम्मेदपुर व उण में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नर्सिंग महाविद्यालय निर्माण कार्य को लेकर प्रगति जानी तथा नियत समय में कार्य पूर्ण करने को लेकर निर्देश दिए।बैठक में जिला कलक्टर ने स्थापित होने वाले ओपन जिम, महात्मा गांधी टाउन हॉल, विवेकानंद यूथ हॉस्टल, वेद विद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न बजट घोषणाओं की प्रगति पर चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति स्तर पर निर्मित होने वाले अंबेडकर भवन (नगरीय निकायों के मुख्यालय को छोड़कर) सहित पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न बजट घोषणाओं एवं उनमें अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने एवं तय समयसीमा में कार्य पूर्ण करने को लेकर निर्देश दिए।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्याम बिहारी बैरवा, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, आईसीडीएस के उप निदेशक अशोक विश्नोई, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजस्थान मिशन-2030 सर्वे को लेकर दिए निर्देश
राजस्थान मिशन-2030 अभियान के तहत फेस टू फेस सर्वे एवं आईवीआर सर्वे का कार्य 1 से 15 सितम्बर तक जनकल्याण एप के माध्यम से आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सहायक, नरेगा के मेट, राजीव गांधी युवा मित्र, महात्मा गांधी प्रेरक,, अन्य वॉलन्टियर एवं शहरी रोजगार गारंटी मेट कार्मिकों द्वारा फेस टू फेस सर्वे करवाया जा रहा है।जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सर्वेयर द्वारा जनकल्याण एप के फीडबैक ऑप्शन के माध्यम से फिजिकल फॉर्मेट में सर्वे किया जाकर नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने एवं विभागीय अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग करने नियत समय में सर्वे पूर्ण करवाने की बात कही।