बहुमान समारोह व भजनों के साथ श्री पीपलेश्वर महादेव व श्री बाला हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा का समापन


भजन संध्या में कलाकार छोटू सिंह रावणा ने दी भजनों की प्रस्तुतियां

आहोर। इंद्रा कॉलोनी व हनुमान कॉलोनी में श्री पिपलेश्वर महादेव व श्री बाला हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार रात्रि में आयोजित भजन संध्या तथा सोमवार को प्रतिष्ठा मुहूर्त, बहुमान समारोह, महाप्रसादी के साथ समापन हुआ। जैसलमेर के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार छोटू सिंह रावणा ने हल्दीघाटी में समर लड़े वो चेतक पर असवार कठे वह महाराणा प्रताप कठे…,जय श्री राम जय जय राम…,शिव लहरी…,भोलेनाथ तेरे दरबार में…,शिव तेरी महिमा न्यारी भजनों की प्रस्तुति दी। जैसे शानदार गीत प्रस्तुत कर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार धार्मिक गीतों के रूप में रामचरितमानस की चौपाइयां की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुति से प्राण प्रतिष्ठा में माहौल देश भक्ति का हो गया। भजन संध्या का दौर रात 9 बजे से शुरू हुआ जो रात को 2 बजे तक चलता रहा। रविवार को हुई भजन संध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 10 बजे तक पूरा पंडाल लोगों से भर गया। इसके बाद मंदिर के बाहर टीवी स्क्रीन से लाइव कार्यक्रम भी देखा गया। सोमवार सुबह प्रतिष्ठा कार्यक्रम के प्रतिष्ठा कर्म के आचार्य प्रधान आचार्य पंडित महावीर प्रसाद शास्त्री के द्वारा प्रतिष्ठा के चढ़ावों के विभिन्न लाभार्थियों द्वारा विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। परम् पूज्य श्री श्री 1008 महंत सुखदेव भारती महाराज के पावन सानिध्य में सभी चढ़ावों लाभार्थियों का बहुमान तिलक, श्रीफल, हार, साफा, दुप्पटा, स्मृति चिन्ह देकर किया गया। उसके बाद में महाप्रसादी मारू कुम्हार समाज आहोर द्वारा रखी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!