अयोध्या से आये पूजित अक्षत का निंबावास में भव्य स्वागत ग्रामीणों ने मंगल गीतों के साथ निकाली शोभायात्रा


भीनमाल। भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त अयोध्या से आए अक्षत का सोमवार को निंबावास में गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। महंत अमृत नाथजी महाराज के सानिध्य में ग्रामवासियों की ओर से गांव के महाराणा प्रताप चौक से भव्य पूजन कर ढोल नगाड़ा के साथ गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा के रूप में ईश्वरेश्वर महादेव मंदिर निंबावास पहुंचे। 22 जनवरी को प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन हर घर दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आह्वान किया गया। विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राव वचन सिंह ने कहा कि वर्षों से जिस घड़ी का राम भक्तों को इंतजार था वह घड़ी अब समाप्त होने जा रही है। राव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तथा समस्त राम भक्तों के द्वारा लंबी लड़ाई लडऩे के बाद आज हमारे लिए बड़ा गौरव का दिन है कि भगवान राम लाल की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस अवसर पर निंबावास महंत श्री श्री 1008 अमृत नाथ महाराज, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष वचनसिंह राव, महेंद्र सिंह राणावत, नरिंगाराम पटेल, टीकम सिंह, सरपंच नारायणसिंह राणावत, छगनाराम चौधरी, जिला प्रसार प्रमुख सतीश, जिला सयोंजक गणपत जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!