रोटरी प्रांतपाल मोहन पाराशर अमेरिका में इंटरनेशनल असेंबली में होंगे शामिल


जालोर। रोटरी प्रांत 3055 के प्रांत पाल जालोर के मोहन पाराशर आज अपनी आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका के ओरलिंडो फ्लोरिडा पहुंचे। यहां पर विश्व के 200 देशों के प्रांतपाल इस इंटरनेशनल असेंबली में शामिल होंगे जो आगामी वर्ष जो 1 जुलाई 2024 से शुरू होगा, के लिए अपनी योजना बनायेंगे। रोटरी अंतरराष्ट्रीय की अगले वर्ष की अध्यक्ष स्टेफानी ओर्चीड अपना विजन पेश करेगी। एवं विश्व के 545 गवरनर्स के साथ कार्य ग्रहण घोषणा होगी। इस असेंबली में विश्व के रोटरी के अग्रणी लीडर के साथ लगभग 750 प्रतिभागी शामिल होंगे। जो विश्व में रोटरी के प्रमुख सेवा प्रोजेक्ट पोलियो उन्मूलन को अंतिम रूप से समाप्त करने की योजना को मूर्त रूप देंगे। जालोर के मोहन पाराशर आगामी वर्ष हेतु उत्तर गुजरात और पश्चिमी राजस्थान के प्रांत 3055 के प्रांतपाल होंगे। इस असेंबली में वो अन्य देशों के प्रतिनिधियों को मिलाकर सयुंक्त सेवा कल्प हेतु चर्चा करेंगे। युवावर्ग और अन्य वर्गो के लिये भी आपसी सदभाव यात्रा का निमंत्रण देंगे। इस सम्मेलन के मार्फत सभी देशों के रोटेरियंस साथ बैठकर विश्व सद्भाव और रोटरी के प्रमुख उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आपस में योजना भी विचार विमर्श करेंगे। जालोर क्लब के अध्यक्ष डॉ. पवन ओझा ने बताया कि मोहन पाराशर पश्चिमी राजस्थान के प्रथम रोटरियन है जो इस मुकाम पर पहुंचे है। इस यात्रा के लिए प्रांत के सभी रोटरियंस ने 5 जनवरी को उन्हें यात्रा हेतु शुभकामना विदाई सिलवासा में समारोह में दी थी। वर्तमान प्रांत पाल मेहूल राठौड़ ने चल रहे कार्यों की जानकारी दी और उसे और आगे बढ़ाने की अपेक्षा जाहिर की। जालोर रोटरी क्लब के कानाराम परमार, राजेंद्र प्रजापत, नंद किशोर जैथलिया, महेंद्र मूनोत, तरुणसिद्धावत, संजय सुंदेशा, नितिन, सपना बजाज, डूंगर सिंह, पुरुषोत्तम पोमल, परमानंद भट्ट सहित सभी सदस्यों ने भी यात्रा हेतु शुभ कामना संदेश से विदाई दी। पराशर ने सभी का धन्यवाद देते हुए आश्वस्त कियाकि वे अपने प्रांत की बात और राजस्थान की संस्कृति को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!