वार्डवासियों ने पिछले चार माह से बंद रास्ते का कार्य शुरू करवाने की मांग की


-वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सांचौर। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 में पिछले चार माह से बंद पड़े रास्ते का कार्य शुरू करवाने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वार्ड संख्या 1 में डबाल रोड से हाडेचा रोड को मिलाने वाला सडक कार्य नहर के किनारे आज से करीब चार माह पूर्व शुरू किया गया था। उक्त सड़क निर्माण के लिए मौके पर कंकरीट डाली गई थी। उक्त कंकरीट को मौके पर बिखरने के बाद में ऐसे ही पड़ी है जिससे वहां के वार्डवासियों को चलना दुश्वार हो गया है। वार्ड के वाशिन्दों ने कई बार ठेकेदार को निवेदन किया कि उक्त कंकरीट पर रोलर घुमाकर कंकरीट को जमा दे तथा जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कर दे। लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई सुनवाई नही की जा रही है। बारिश के समय कई राहगीर चोटिल हो चुके है तथा कई मोटर साईकल सवार भी गिरकर चोटिल हुए है एवं वर्तमान में स्कूल बसे नही आ रही है जिससे बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह रहे है। अत: उक्त डबाल रोड से हाडेचा रोड जाने वाली नहर के किनारे बनने वाली सड़क पर फैली कंकरीट की जगह जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य करवाया जाये। जिससे आम लोगों को चलने में राहत मिल सकें। ठेकेदार को पाबंद कर उक्त सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण करवाने की मांग की। इस दौरान नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 पार्षद रेशमी देवी, एडवोकेट बंशीदास वैष्णव, तेजाराम, रमेश कुमार, वसनाराम, पदमाराम, दिनेश कुमार, छोगाराम, बचराराम, मदनराम, जोराराम सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!