शिविर में न्यायाधीश ने बताएं नशे के दुष्परिणाम, नशा स्वास्थ्य के लिए घातक


भीनमाल। तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में स्थानीय कचहरी रोड राजकीय विद्यालय में सिविल न्यायाधीश साधना सिंह एवं प्रिंसिपल नवलाराम चौधरी की मौजूदगी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।सिविल न्यायाधीश ने अपने संबोधन में स्कूली छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का नशा स्वास्थ्य के लिए घातक होता है। नशा करना नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर देता है। स्कूली छात्रों को अपने घर यदि अभिभावक किसी प्रकार के नशे के आदि है तो अभिभावकों को बुरी लत छोड़ने के लिए अवश्य कहना चाहिएं। बार-बार टोकने से नशा करने वाले व्यक्ति नशे को त्यागने पर अवश्य विचार करते हैं और एक दिन नशा करना छोड़ देते हैं। न्यायाधीश ने बताया कि नशे की आदत परिवार में आर्थिक तंगी का प्रमुख कारण बन जाता है एवं इससे परिवार के बच्चों का केरियर प्रभावित होता है। नशे से बीमारियों घर कर लेती है और नशे से मौत की खबरें सामान्यतया देखने को मिलती हैं। नशे से दूर रहना ही इसका ख़ास उपाय है। न्यायाधीश ने छात्रों से कहा कि गलत संगत में न पड़कर, पढ़ाई करके अपने जीवन को संवारने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।इस मौके समस्त स्कूल स्टाफ सहित काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!