महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ड़ार नाड़ी का एसीबीईओ ने किया औचक निरीक्षण 


जीवन है अनमोल थीम पर नो बैग डे तहत गतिविधि आयोजित

सांचौर। शनिवार को आयोजित होने वाले नो बैग डे के तहत विद्यालय में जीवन है अनमोल थीम पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। एसीबीईओ रघुनाथाराम खिलेरी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। खिलेरी ने बताया कि नो बैग डे हर शनिवार को आयोजित किया जाता है। इस शनिवार जीवन है अनमोल थीम पर सड़क सुरक्षा से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है क्योंकि पूरे विश्व मे सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली हर 10 मौतों में से एक व्यक्ति भारत से है। एसीबीईओ ने बच्चों से सड़क सुरक्षा पर उनके विचार सुने साथ ही उन्हें अपने माता पिता को भी जागरूरक करने को कहा। अध्यापक ओमकार शर्मा ने बच्चों को संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का वाचन कराया। शर्मा ने कहा कि जागरूरकता के अभाव में युवा सडक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जीवन अनमोल है इसे थोड़ी जल्दी के चक्कर मे दुर्घटना का शिकार ना होने दें। प्रधानाचार्य मांगी बाई ने बताया की बच्चों का अनुशासन और विद्यालय का वातावरण देखकर एसीबीईओ ने प्रसन्नता व्यक्त की। अध्यापिका रूपा देवी और प्रबोधक पारसमल गर्ग ने सभी बच्चों को बताया कि देश मे हर वर्ष सड़क दुर्घटना में लाखों लोग अपना जीवन असमय खो देते है। आइये हम शपथ लेते हैं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पूर्णत: पालन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक बगदाराम ने सड़क सुरक्षा के प्रतीक चिन्हों से बच्चों को अवगत कराया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!