भीनमाल में बनेगा रोडवेज का नया बस स्टैंड, राज्य पथ परिवहन निगम ने पालिका को लिखा पत्र


जमीन आवंटित करने की मांग

रोडवेज का नया बस स्टैंड बनाने को लेकर राजस्व विभाग के शासन उप सचिव द्वारा इस संबंध में जारी की गई अधिसूचना के बाद राज्य पथ परिवहन निगम के डिपो प्रबंधक ओम लिलावत ने भीनमाल नगरपालिका को एक पत्र प्रेषित कर निगम को बस अड्डे, कार्यालय और कार्यशाला के लिए निशुल्क जमीन आवंटित करने की मांग की है।इसके बाद बस स्टैंड के लिए जमीन तलाशने को लेकर नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है। वर्तमान में जो भीनमाल का रोडवेज बस स्टेशन है, वह पालिका द्वारा ही किराए पर दिया हुआ है लेकिन अपर्याप्त होने के कारण निगम ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्वय के लिए जमीन आवंटन की मांग की है।पत्र में बताया कि भीनमाल-जालोर मार्ग पर मेघवाल छात्रावास के पास नए रोडवेज बस स्टेशन टर्मिनल के लिए भूमि आवंटित की जा सकती है। क्योंकि रामसीन रोड पर नगर पालिका की जमीन होने एवं बसों के आवागमन में आसानी हो सकेगी। बस स्टैंड के लिए भूमि तो आवंटित हो सकती हैं लेकिन इसका निर्माण किस मद में तहत करवाया जाएगा इसको लेकर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है। जिस तरह से दानदाताओं ने स्कूल भवन, चिकित्सालय आदि के निर्माण करवाए है, उसी तरह बस स्टेशन के लिए यदि कोई दानदाता आगे आता है तो यात्री सुविधाओं का विकास हो सकता है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का बस स्टैण्ड शहर में नगरपालिका की जमीन पर 1987 में शुरू किया गया था। इसके पश्चात अब तक 36 साल हो गए मगर रोडवेज बस सेवा में क्षेत्र वासियों को कोई विशेष सुविधा नही मिल पाई है। वर्तमान में भीनमाल से जयपुर, हरिद्वार, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाडा, चित्तोडगढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, दिल्ली, मुंबई के लिए एक भी सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। महज 1 कर्मचारी के भरोसे बस स्टैण्ड का संचालन हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!