सांचौर में प्लाईवुड गोदाम में लगी भीषण आग, राज्यमंत्री विश्नोई ने लिया जायजा


दमकल की तीन गाडिय़ा से आग पर काबू पाने का किया प्रयास

अमृत सोलंकी

सांचौर। शहर के नेशनल हाइवे 68 बाड़मेर रोड़ विद्युत विभाग के सामने एक प्लाईवुड के गोदाम में बुधवार देर रात्रि को आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लकडिय़ों का सामान जलकर राख हो गया। लार्ड कृष्णा एक्जिम कंपनी ऑक्सपार प्लाइवुड दुकान मालिक श्रवण सुथार ने बताया कि बुधवार को अमावस्या होने के कारण दुकान बंद थी और लकड़ी का सामान खरीदने के लिए गुजरात के गांधीधाम गए हुए थे। रात को सोने से पहले 11 बजे सीसी टीवी फुटेज मोबाइल में देखा तो सब कुछ सही था। उसके बाद देर रात को पड़ोसी ने फोन करके सूचना दी कि दुकान में से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक गुजरात से राजस्थान के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि सवेरे चार बजे जब में दुकान पर पहुंचा तो देखा सब कुछ जल कर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि सुबह प्रशासन के अधिकारी व आसपास से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए उन्होंने बताया कि आग की सूचना पर नगर पालिका की दमकले मौके पर पहुंच गई थी। आग बुझाने की आसपास के लोगों ने कोशिश भी की, लेकिन आग पर काबू नही पाया गया। तक सब कुछ जल कर राख गया। उन्होंने बताया कि दुकान में सागवान सहित अन्य प्रकार की लकडिय़ों का स्टॉक था। जिसके कारण अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं इस आग पर काबू पाने के लिए देर रात से दमकल वाहन लगा हुआ है। अभी तक दमकल की तीन गाडिय़ों से 20 से ज्यादा गाडिय़ों से पानी खाली करके आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दोपहर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका लेकिन दोपहर तक धुआं निकल रहा था। आग की वजह से पूरा गोदाम जल गया। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था। इस दौरान समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलु भी मौके पर पहुंचे तथा दुकान मालिक से जानकारी ली। इस दौरान श्रम एवं राजस्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुकान मालिक से बातचीत की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, तहसीलदार विरमाराम, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी श्रवण जाट, दलपतसिंह रणोदर, मांगीलाल दर्जी, महेन्द्र माली, केवलचंद सेठिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!