सांचौर। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारा में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान गौरतलब है कि भामाशाह जिला परिषद सदस्य मांगीलाल बिश्नोई ने विद्यालय में पिछले वर्ष 2022 में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं को लैपटॉप देने की घोषणा की थी। इसमें सत्र 22-23 में सुनील कुमार ने 91 प्रतिशत तक प्राप्त करने पर भामाशाह मांगीलाल बिश्नोई द्वारा लैपटॉप सौंपकर सम्मानित किया। साथ ही आगे भी सहयोग की बात कही। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व अतिथि सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भामाशाह जिला परिषद सदस्य मांगीलाल बिश्नोई ने कहा कि राजकीय संस्थानों में पढऩे वाले बच्चे स्थानीय लोगों के होते हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य को देखते हुए भामाशाह लोगों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। राजकीय स्कूलों में संसाधनों की कमी के चलते बच्चों में शिक्षा का माहौल पूर्ण रूप से नहीं बन पाता हैए जिसके चलते बच्चों को संस्कारवान शिक्षा ग्रहण करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में भागीदारी निभा कर उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित करना चाहिए और बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी करना चाहिए। भामाशाह लोगों के सहयोग से ही शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाया जा सकता है तथा स्कूल स्टाफ को निर्देशित कर युवाओं के भविष्य के नए निर्माण को आगे ले जाने में भूमिका निभाई जा सकती है। इस मौके पर सरपंच मूलाराम राणा, पंचायत समिति सदस्य किसनाराम विश्नोई, प्रधानाचार्य किसनाराम, रामदेव मंदिर पिठाधीश कन्हैयागिरी महाराज, भाकचद भादू, आत्माराम सोनी, जयकिशन ठेकेदार, महादेवाराम देवासी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।