सांचौर। जिले के उपखंड अधिकारियों ने बुधवार को राजकीय चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया।उपखंड अधिकारी बागोड़ा, गरिमा शर्मा ने पीएचसी सेवड़ी, उपखंड अधिकारी सांचौर, राकेश कुमार ने पीएचसी सांकड एवं उपखंड अधिकारी चितलवाना, हनुमानाराम ने सीएचसी हाडेचा का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारियों ने आमजन को प्राप्त हो रही चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छता व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यरत चिकित्सा सेवा के अधिकारियों- कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।