मतदान दल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करावें : जिला निर्वाचन अधिकारी


जिले में विधानसभावार मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का हो रहा आयोजन

जालोर। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना कर टीम भावना से मतदान दल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करावें इसके लिए मतदान दल प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करें ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने श्री राजेन्द्र सूरि जैन कन्या महाविद्यालय जालोर में आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित मतदान दलों के मतदान एवं सहायक मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित शंकाओं का समाधान करने के साथ निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार के प्रपत्रों, घोषणाओं एवं रिकॉर्ड को संधारित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करते हुए 25 नवंबर को मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल के सदस्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रपत्रों के संधारण के साथ अपने कर्त्तव्य एवं दायित्व का गंभीरतापूर्वक पालना करते हुए मतदान सम्पन्न करवाने की बात कही। उन्हांने मतदान के दिन निर्देशानुसार मॉक पोल के पश्चात् क्लियर बटन दबाते हुए निर्धारित समय पर विभिन्न घोषणाओं की पूर्ति कर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान से पूर्व एवं मतदान समाप्ति के पश्चात् की जाने वाली कार्यवाही एवं विभिन्न प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से ईवीएम, वीवीपेट के प्रशिक्षण सहित निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पीपीटी के माध्यम से डीएलएमटी एवं  एएलएमटी द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कंवरलाल सोनी, जालोर रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सीरवी व विकास अधिकारी चिदंबरा परमार ने भी मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए दायित्वों का सजगतापूर्ण निर्वहन करने की बात कही।इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी हंसराज राठौड़, प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी जगदीश रामावत एवं प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!