टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान : घर घर दस्तक दे रहे है स्वास्थ्य कार्यकर्ता


चिन्हित ग्राम पंचायत में हो रही टीबी रोगियों की खोज
जालोर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत चिन्हिंत ग्राम पंचायत में टीबी रोगीयों की खोज हेतु हाऊस टू हाऊस सर्वे एसीएफ द्वितीय चरण के तहत चिन्हित ग्राम पंचायत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. असीम परिहार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित ग्राम पंचायतों में टीबी रोगीयों की खोज हेतु सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान का द्वितीय चरण 23 फरवरी से शुरू किया गया जो 12 मार्च 2024 तक चलाया जायेगा। जिसमे आशा, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर घर सर्वे कर डिजिटल एप के माध्यम से सर्व तथा टीबी रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले में प्रत्येक ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायत/वार्ड को टीबी मुक्त करने हेतु चिन्हित किया गया है। इन चिन्हित ग्राम पंचायतों/वार्ड में समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान के तहत इन चिन्हित क्षेत्र में सीएचओए एएनएम, आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है एवं संभावित टीबी रोगी की चिन्हित कर नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच एवं आगामी कार्यवाही के लिए रेफर किया जा रहा है। परिहार ने बताया कि जिले में अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा चिन्हित एरिया में जाकर डिजिटल हेल्थ मोबाइल एप के माध्यम से टीबी केसेस का सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। सर्वे के दौरान हाई रिस्क ग्रुप जैसे टीबी रोगी के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्ति, मधुमेह रोगी, सिलिकोसिस रोगी, एचआईवी संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति, धुम्रपान, मधपान करने वाले व्यक्ति, डायलिसिस रोगी आदि व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है। इन व्यक्तियो को संभावित टीबी रोगी मानते हुए स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा नजदिकी स्वास्थ्य केन्द्र में बलगम की जांच, एक्सरे आदि जांच द्वारा टीबी रोग का निदान किया जायेगा। टीबी रोग की पुष्टि होने पर अतिशिध्र रोगी का उपचार प्रारम्भ किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!