सांचौर। डिवाइन पब्लिक स्कूल किलवा में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सातवी का छात्र नरेंद्र कुमार प्रथम स्थान तथा चौथी कक्षा की संगीता सुथार ने दूसरा एवं महेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के निदेशक ओखाराम जी ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगो से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोपाल सिंह ने बताया कि शिक्षक राष्ट्र का आधार स्तम्भ है। अत: शिक्षक को अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए। आचार्य विक्रम सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने विचारों को प्रकट किया।