भाई बहनों के जोड़े का रैला 54 वर्ष बाद तालाब हिलौर कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब


जालोर। बजते नासिक ढोल, सिर पर कलश धारण की महिलाएं, पुरुषों के सिर पर केसरिया साफा, मंगल गीत गाती महिलाएं, बढ़ते कदम, सालों का बेसब्री का इंतजार खत्म होने को लेकर हजारों की संख्या में भाई बहनों के जोड़े का रैला उमड़ पड़ा। कुछ ऐसा ही नजारा रविवार सवेरे आहोर तहसील के आलावा सी गांव में 54 वर्ष बाद देखने को मिला।आलावा सी गांव में मनोहर सिंह बालोत के सानिध्य में मुख्य बस स्टैंड से गाजे बाजों के साथ भाई बहनों का काफिला रवाना हुआ। विभिन्न जातियों के हजारों भाई बहनों ने गीत गाते हुए डीजे की धुन पर मलीनाथ मन्दिर के पास स्थित प्रेम तालाब पर पहुंचे । जहां पर आचार्य संतोष त्रिवेदी, सुभम केवानी पन्ना लाल व हंस देवी ने वैदिक मंत्रोचार के साथ तालाब की पूजा अर्चना के विधि विधान से भाई ने बहन को मटका हिलोरा, तालाब का पानी पिला, चुनरी उड़ा कर गूंगरी मात्तर खिलाई और एक दूसरे की रक्षा करने की कसम खाई।सर्व प्रथम सुभ मूर्त में रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने अपनी बहन चंचल कंवर को चुनरी ओढ़ा कर कर तालाब हिलौर ने की रस्म अदा की। उसके बाद एक एक कर सभी महिलाओं व भाइयों ने तालाब हिलोर ने की रश्म पूर्ण कर तालाब की सात परिक्रमा लगाकर गांव में अमन चैन खुशहाली की कामना की। इस दौरान महिलाओं ने डीजे की धुन पर खूब नृत्य किया। इस मौके पर रूप सिंह राठौड़ नारणावास, बाबू सिंह मेडा, खुशाल सिंह नारणावास, विक्रम सिंह, माधु सिंह देवदा, नैन सिंह, पन्ने सिंह ,पुख सिंह, पीर सिंह, लक्ष्मण सिंह बालोत, नरेंद्र सिंह , राजेन्द्र सिंह, सूर्यपाल सिंह, रूपी राम देवासी, प्रकाश लुहार ,हरीश कुमार, कुइया राम देवासी, जोता राम मीणा, भैरा राम, कपुरा राम भील, प्रगा राम समेत गांव के कई ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!