नाहर अस्पताल के स्वास्थ्य उत्सव में मिलेगी बहुत रियायत, 21 से 25 अगस्त तक लगेगा स्वास्थ्य उत्सव


भीनमाल। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को स्वास्थ्य का उत्सव बनाने के लिए नाहर अस्पताल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रहा है। यह स्वास्थ्य शिविर 21 से 25 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर नाहर अस्पताल ने कई सुविधाएं प्रदान की है। जिसमें शिविर के दौरान निशुल्क ओण्पीण्डी और स्वास्थ्य जांचो पर 50 प्रतिशत की छूट रहेगी। स्कूली छात्रों एवं छात्राओं के लिए निशुल्क जांचें भी उपलब्ध रहेगी। इस स्वास्थ्य उत्सव की जानकारी नाहर अस्पताल के सीईओ डॉ उमेश निचत ने देते हुए बताया कि इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें। स्वास्थ्य उत्सव का शुभारम्भ करने के लिए पगारिया गु्रप के चेयरमैन और जीतो नागपुर के अध्यक्ष उज्जवल पगारिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उत्सव में क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए भी पंजीकरण किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य-चिंतन में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज के हर वर्ग के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक अवसर प्रदान कर रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर में नाहर अस्पताल द्वारा न केवल वयस्कों का ध्यान रखा गया है, बल्कि सरकारी और निजी स्कूलों के छात्रों के स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी। यह छात्रों के लिए मुफ्त सेवा होगी और उनके प्रगति में आवश्यक बदलाव लाने में मदद करेगी। यह स्वास्थ्य उत्सव भामाशाह सुखराज बाबूलाल नाहर और उनके सुपुत्र अजय नाहर की प्रेरणा से नाहर अस्पताल में 21 से 25 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में पंजीकरण करने के लिए 9119264624 इस मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकते है। इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, जोधपुर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भरत देवड़ा, अशोक सेठ, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी सहित कई गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!