आहोर।आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव कवराडा, चरली, मंडला सहित गांवो का दौरा कर जनसुनवाई की, इसी दौरान कवराडा के सियादड माताजी मंदिर में आमसभा का आयोजन कर गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनसूनवाई की, इस दौरान कवराडा के ग्रामीणों ने विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का कवराडा ग्राम में विधायक मद से कार्य करवाने तथा अन्य मद से कार्य स्वीकृत करवाने पर माला एवं पगड़ी पहनाकर बहुमान किया, इस दौरान भाजपा ज़िला मंत्री लाखाराम देवासी भूती, मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव, पंचायत समिति सदस्य माधोसिंह नारवणा, स्थानीय सरपंच जैसाराम मीणा, किशनसिंह राठौड़, उप सरपंच प्रतिनिधि घनश्यामसिंह राठौड़, कानाराम देवासी, भोपाजी छोगाराम, गणेशाराम, कमलेश दवे, नदाराम, वीराराम, भैराराम मीणा, रमेश कुमार, खेताराम, पारसमल, मालाराम, शेराराम, लाबूराम, राजूराम, गोविंद कुमार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।