जालोर। जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के संबंध में स्वीप गतिविधियों के तहत गुरूवार को जिला, उपखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर ‘मतदान के संग’ थीम पर लोक नृत्यों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।जिलेभर के आम चौहट्टों व चौराहों पर स्थानीय कलाकारों के माध्यम से ‘मतदान के संग’ थीम पर गैर, ढोल व लूर नृत्य का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इन लोक नृत्यों में उपस्थित ग्रामीणजनों को वीएचए एप को डाउनलोड कर मतदाता सूची में नाम चैक करने के संबंध में जानकारी दी गई। वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में विद्यार्थियों को संकल्प पत्र भरवाने के साथ-साथ विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत 25 नवंबर को मतदान करने की अपील की गई। वही अपने गांव एवं गली-मोहल्लों में मतदान के लिए जागरूक कर लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही।
मतदाता जागरूकता के तहत राउमावि मेडा व धामसीन में लोक नृत्य के माध्यम से मतदान की अपील की गई। इसी प्रकार पंचायत समिति के राउमावि मूडी में बच्चों ने खेल व नृत्य के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया।
लोक नृत्य के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।
वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवा दी एप के बारे में जानकारी
एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम चैक करवाने के साथ ही वंचित मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए भरवाये आवेदन।स्वीप गतिविधि के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करवाकर एप के बारे में जानकारी दी गई तथा मतदाता सूची में नाम होने अथवा नहीं होने के संबंध में जांच करवाई गई। वही एप के माध्यम से वंचित पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 भरवाने अथवा संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर नाम जुड़वाने की कार्यवाही की गई। विधानसभा क्षेत्र आहोर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्मिकों सहित आम जन से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर उसे चलाने का तरीका सिखाया गया। चांदराई ग्राम में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही अधिकारियों द्वारा एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकता, नरेगा मेट की सहायता से ग्रामीणों को वीएचए एप डाउनलोड करवाया गया।