गैर सरकारी विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा


आरटीई भुगतान समय पर करने की मांग, स्कूल शिक्षा परिवार ने दिया ज्ञापन मरूलहर न्यूज जालोर। गैर सरकारी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान करवाने को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार जालोर के संचालकों ने संभाग प्रभारी ललित शर्मा एवं जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। सांचौर एसएसपी प्रभारी एवं प्रवक्ता टीकमाराम भाटी ने बताया की हमारी निम्न मांगो पर सरकार जल्द से जल्द समाधान करे। भाटी ने बताया की सत्र 2021-22 व सत्र 2022-23 की आरटीई पुनर्भरण राशि का भुगतान अभी तक नही हुआ है, जिसके अभाव में गैर सरकारी विद्यालयों की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। आरटीई पुनर्भरण राशि के भुगतान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जालोर से पास-ऑर्डर बना कर ट्रेजरी ऑफिस भेज दिए गए थे, जिनका ट्रेजरी ऑफिस से भी फरवरी तथा मार्च 2023 में ही भुगतान स्वीकृत आदेश जारी हो चुका था, उन सभी बिलों को जयपुर से म्ब्ै के नाम पर अटकाया हुआ है, भुगतान स्वीकृति आदेश होने के बाद भी उन बिलों का भुगतान आज दिनांक तक स्कूलों को नहीं मिला है, जिससे गैर सरकारी विद्यालय संचालकों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में बताया की पीएसपी पोर्टल रख-रखाव शुल्क के नाम पर प्रतिवर्ष 1000 की कटौती बन्द की जावें। रेड लाईन की समस्या का समाधान करवाकर इसके नाम पर पूर्व के सत्रों की रोकी गयी आरटीई पुनर्भरण राशि का भुगतान जल्दी से जल्दी करवाया जायें। टीकमाराम भाटी ने बताया की पीएसपी पोर्टल पर दोहरा नामांकन, फीस कटौती, टीसी कटने के बाद भी सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत बताकर क्लैम नही बनना सहित विसंगतियां है, उनका समाधान शीघ्रातिशीघ्र किया जायें। जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया की गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ सरकार भेदभाव कर रही है जो कतई उचित नही है, गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी विभिन्न छात्रवृति, लैपटॉप योजना, राजश्री योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जावें। केवल गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों से ही क्रीड़ा शुल्क लिया जाता है, इसे बन्द किया जायें। ज्ञापन में बताया की बाल वाहिनियों की फिटनेस करवाने का कार्य एनजीओ की बजाय जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में ही किया जावें और भीनमाल को फिटनेस केन्द्र फिर से बनाया जाए। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल एवं आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित व कोषाधिकारी हमीराराम मेघवाल से मिलकर विभिन्न मांगे रखते हुए समाधान की मांग की। इस अवसर पर संभाग प्रभारी ललित शर्मा, जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह राठौड़, प्रवक्ता टीकमाराम भाटी, भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल देवासी, भीनमाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिगम्बरसिंह जोधा, सचिव पीथाराम रोहिन, आहोर ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल प्रजापत, राहुलसिंह, बेचराराम देवासी, ललित दवे, रेवाराम देवासी, नरपत कुमार बोस, भेरूपाल सिंह जैतावत, जेठालाल, मुकेश कुमार गर्ग सहित कई निजी विद्यालय संचालक उपस्थिति रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!