आहोर। राजकीय जनजाति (छात्र)आवासीय विद्यालय आहोर के अधीक्षक कपूराराम मीना ने बताया की आवासीय विद्यालय में बालकों को भामाशाह संदीप भाई देवासी भैंसवाडा ने 96 टॉवल वितरण किए साथ ही कपड़ों की धुलाई हेतु वाशिंग मशीन देने की घोषणा की गई। मीना ने बताया कि आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिये राजस्थान सरकार ने पढ़ाई करने का अच्छा अवसर प्रदान किया है उसका लाभ उठाना चाहिए और मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए।इसी के दौरान भामाशाह अतिरिक्त विकास अधिकारी नारायण लाल मीना , पंचायत समिति आहोर की तरफ से रेफ्रिजरेटर भेंट किया।इनका आवासीय विद्यालय की तरफ से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर छगन लाल मीना ग्राम विकास अधिकारी, मोहन लाल मीना ट्रैफिक पुलिस, भुबाराम मीना, सवाराम परमार, प्रियंका मीना, रितेश गर्ग, साक्षी व्यास, गेस्ट फेकल्टी टीचर आदी उपस्थित थे।