विगत 5 वर्षों में जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हुए : पुखराज पाराशर


जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने किया ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण, राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवणा का शिलान्यास, दुर्ग रोड़ व पैनोरमा का भूमि पूजन एवं नरसाणा-रामा-धुंधाड़ा सड़क पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ


जालोर। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने गुरूवार को ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण, राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवणा का शिलान्यास, दुर्ग रोड़ व पैनोरमा का भूमि पूजन एवं नरसाणा-रामा-धुंधाड़ा सड़क पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर गुरूवार को सुन्देलाव तालाब के पास जालोर में 23.86 लाख की लागत से निर्मित ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण किया तथा 8 करोड़ 51 लाख 94 हजार की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवणा का शिलान्यास किया तत्पश्चात् उन्होंने झरनेश्वर रोड़ पर जालोर दुर्ग तक 27 करोड़ से निर्मित होने वाले वाली 5.45 किलोमीटर सड़क कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने नरसाणा-रामा-धुंधाड़ा सड़क के 56 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में 4 करोड़ से अधिक लागत से निर्मित होने वाले वीरमदेव-कान्हडदेव चौहान पैनोरमा का भूमि पूजन किया। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि विगत 5 वर्षों में जिले में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण एवं समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं महंगाई से राहत जन-जन को मिल रही है। उन्होंने कहा कि फोर्ट रोड़ व वीरमदेव कान्हडदेव पैनोरमा बनने से पर्यटन के क्षेत्र में जिले को नई पहचान मिलेगी साथ ही दुर्ग तक पहुंचने के लिए आवागमन सुलभ हो सकेगा।उन्होंने कहा कि कृषि महाविद्यालय का निर्माण होने से युवाओं को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा। वही नरसाणा-रामा-धुंधाड़ा सड़क के पुनर्निर्माण से आवागमन और अधिक सुलभ हो सकेगा।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह, भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, बीसूका की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, सवाराम पटेल, जुल्फीकार अली भुट्टो, भोमाराम मेघवाल, वीरेन्द्र जोशी, नरसाणा सरपंच दुर्गा कंवर, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार, पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला, भरत सुथार व शीला चौधरी, आमसिंह परिहार, शोभा सुन्देशा सहित जनप्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!