फसल खराबे को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


रानीवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के नेतृत्व में रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ने पिछले दिनों हुई बेमौसम बरसात से किसानों की फसलों बाजरा, मूंग, मोठा, ग्वार, मूंगफली में हुए भारी नुकसान का मुआवजा दिलवाने, पिछले 6 महिनों के बिजली बिल माफ करने एवं खरीफ 2023 का फसली ऋण माफ करने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी रानीवाडा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भारी बारिश होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है साथ ही पशुओं के लिए होने वाला चारा भी खराब हो गया है। इससे पहले 40-45 दिनों तक बिल्कुल भी बरसात नहीं हुई थी जिससे पहले ही किसानों की फसलें जलकर नष्ट हो गई थी, इस पर भी किसानों को सिंचाई के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में थ्री फेज बिजली नहीं मिलने से किसान सिंचाई करके जो कुछ फसलों को बचा सकते थे वो भी जलकर नष्ट हो गई। इस बेमौसम बरसात के कारण लगभग पूरी तरह फसलें खराब हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में किसानों के सामने बिजली के बिल भरने, फसली ऋण चुकाने सहित अपने परिवार का अगले 6 महिने तक भरण-पोषण करने का भी संकट खडा हो गया है। इसलिए अब किसानों को केवल सरकार से ही उम्मीद है और सरकार का भी ये दायित्व है कि वो प्रदेश के अन्नदाता की पीडा को समझते हुए जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर फसल खराबे का उचित मुआवजा किसानों को दे साथ ही विशेष आर्थिक पैकेज जारी कर किसानों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाये। किसानों के पिछले 6 महिने के बिजली बिल माफ किए जाएं और फसली ऋण भी माफ किए जाएं। इस दौरान रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल, सांकड मंडल अध्यक्ष अमृत लाल चौधरी, करडा मंडल अध्यक्ष तुलसाराम मांजू, भाजपा किसान मोर्चा करडा मंडल अध्यक्ष रामलाल पुरोहित, मोहब्बत सिंह गुंदाऊ, भूपसिंह डाबी, भैरूदान चारण, नारायण सिंह गुंदाऊ, चमनाराम पुरोहित, रामसिंह राठौड, हेमाराम विश्नोई, रघुनाथ जाणी, हरचन्दराम विश्नोई, धर्माराम मेघवाल, किरण माली, तगाराम जीनगर, गोविन्द रावल, दिनेश गर्ग, विजयराज चौधरी, भावेश चौधरी, मुकेश खण्डेलवाल, मागाराम, बगदाराम मोदी, छैलसिंह दहिया, प्रकाश सैन आजोदर, दलाराम राणा, दौलत सिंह कलापुरा, करनाराम माजीराणा, सुरेश माहेश्वरी, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, मुकेश पटेल, अमरसिंह देवल, दरगाराम, भेराराम, बाबूलाल, नरपतराम कोली, गणपत कोली, नारायण दान, मेगाराम चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, जोधाराम मेघवाल, योगेश परमार, गोदाराम, जयंतीलाल रोडा, जबराराम लुहार, खेताराम लुहार, जगदीश कुमार, भेराराम देवासी, मानाराम देवासी, हरचंद लोहार, रणछोडाराम चौधरी, बाबूलाल पुरोहित, खूबाराम चौधरी, बुधाराम चौधरी, जगदीश विश्नोई, भीखाराम चौधरी, जयपालसिंह चारण, मसराराम गर्ग, भगवान सिंह चेकला, भावाराम भील, मावाराम सहित सैकडों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!