एप्पल स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित, 125 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग


विद्यालय में नन्हें बालकों के लिए ‘नो बैग डे’ का आयोजन

सांचौर। नेहरू कॉलोनी स्थित एप्पल इंग्लिश मीडियम स्कूल में भारत विकास परिषद विवेकानंद युवा शाखा सांचौर के तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग में 25 तथा कनिष्क वर्ग में 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भारत को जानो प्रतियोगिताएं ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें छात्रों को सामान्य ज्ञान पढ़ने व सीखने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा यह प्रतियोगिताएं बच्चों के भविष्य के लिए काफी लाभदायक है। ‘भारत को जानो’ सिलेबस में हर तरह का ज्ञान उपलब्ध है चाहे वह धार्मिक हो या राजनीतिक इसमें वेदों के ज्ञान से लेकर विज्ञान का ज्ञान भी मौजूद है । सामान्य ज्ञान के द्वारा किसी समाज, संस्कृति, सभ्यता, समुदाय या देश की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सामान्य ज्ञान वैज्ञानिक, ऐतिहासिक, साहित्यिक, राजनीतिक ,सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक हित के विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यात्मक और बुनियादी ज्ञान है, जो आज की पीढ़ी के बालकों को पढ़ाया जाना जरूरी है।

विद्यालय में नन्हें बालकों के लिए ‘नो बैग डे’ का आयोजन

विद्यालय में नन्हें बालकों के लिए ‘नो बैग डे’ रखा गया तथा गणेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे बालको द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।नन्हे बालक भगवान श्री गणेश, भगवान श्री महादेव तथा पार्वती मैया बनकर आए, तथा कुछ बालक भगवान श्री गणेश के गण बनकर विद्यालय में आए तथा बालकों द्वारा नृत्य व नाटक प्रस्तुत किए गए , आरती की गई तथा भगवान श्री गणेश की पूजा की गई विद्यालय के संस्थापक श्रीमान अर्जुन पुरोहित द्वारा बालकों को भगवान श्री गणेश के बारे में जानकारी दी तथा भगवान श्री गणेश की कहानी सुनाई गई तथा बताया गया कि इस तरीके के आयोजन के द्वारा भारतीय परंपराओं को संस्कारों को जीवित रखा जा सकता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती आशिमा परिहार ने कहा कि विद्यालय में इस तरीके के उत्सव मनाना जरूरी है जिससे बालकों को क्रियात्मक रूप से ज्ञान दिया जा सके तथा उनको सभ्यता तथा संस्कृति से जोड़ा जा सके इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी तथा अध्यापक गण विद्यालय प्रांगण में मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!